[post-views]

हुड्डा जैसे कंडम माल को हम पार्टी में लेने वाले नहीं : अनिल विज

139

PBK NEWS | अंबाला। अपने बेबाक बयानों के लिए पहचान बना चुके हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कंडम माल बताया। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के कंडम माल को अपनी पार्टी में लेने वाले नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई मुलाकात के बाद लगातार हुड्डा के बीजेपी में आने की बात पर विज ने कहा कि हम रिजेक्टेड माल को क्यों लेंगे। हुड्डा की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी इसके राजनितिक मायने नही निकाले जाने चाहिए।

विज ने कहा पहले इनेलो और कांग्रेस दोनों आपस में फैसला कर लें कि दोनों में से बीजेपी की बी टीम कौन है, लेकिन दोनों हमें ए टीम तो मानते ही हैं। कभी इनेलो कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम बताती है और कभी कांग्रेस इनेलो को बीजेपी की बी की टीम बताती है।

Comments are closed.