[post-views]

पाकिस्तानी FB फ्रेंड नसरुल्ला से शादी करने पर छलका अंजू के पिता का दर्द, कहा- ‘उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं, मेरे लिए अब वह…’

47

नई दिल्ली, 26 जुलाई। भारत से पाकिस्तान पहुंचीं 2 बच्चों की मां अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर ली. शादी से पहले उसने इस्लाम कबूल किया और अंजू से फातिमा बन गई. अंजू और नसरुल्ला 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया, ‘नसरुल्ला और अंजू की शादी संपन्न हुई. उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में अपर दीर की अदालत में पेश हुए थे. वहीं, अंजू की शादी की खबर से उसके पिता को बड़ा सदमा पहुंचा है.

Comments are closed.