PBK NEWS | गुरुग्राम : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड में एक नया मोड आया है. हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार पहले आरोपी कंडक्टर अशोक को अभी सीबीआई ने क्लीन चिट नहीं दी है. इस मामले में गुरुवार को कंडक्टर अशोक की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है.
सीबीआई ने इस मामले में 16 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है. सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र ने एग्जाम टालने के लिए साथी छात्र की हत्या की थी. वहीं इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए कंडक्टर अशोक की जमानत का विरोध नहीं करेगी.
आपको बता दें कि बस कंडक्टर अशोक कुमार के परिवार ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का निर्णय किया है, जिन्होंने उसे फंसाया था. अशोक के पिता अमीरचंद का कहना था कि यह अब लगभग स्पष्ट हो चुका है कि मेरे बेटे अशोक को फंसाया गया और बलि का बकरा बनाया गया था. हमने गुड़गांव पुलिस के विशेष जांच दल के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्णय किया. इन अधिकारियों ने उसे फंसाया और मीडिया के समक्ष अपराध स्वीकार करने के लिए टार्चर किया तथा नशे का डोज दिया.
अमीर ने कहा कि उनके परिवार ने केस दर्ज करने के लिए गांव वालों से आर्थिक सहायता मांगी है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.