[post-views]

राव नरबीर व तेजपाल तंवर जोड़ी फिर से क्षेत्र का करेगी विकास : धर्मेन्द्र तंवर

5,516

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : धर्मेन्द्र तंवर रामगढ़ ने सोहना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम चलाई। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा 2014 से 2019 तक विधायक रहे तेजपाल तंवर के विकास कार्यों को जनता के सामने रखते हुए उनके लिए वोट मांगे। धर्मेन्द्र तंवर ने बताया कि तेजपाल ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया और विकास की नई योजनाओं को अमल में लाया। धर्मेन्द्र तंवर ने गाँव में लोगों से कहा तेजपाल ने अपने पिछले कार्यकाल में जिस समर्पण और ईमानदारी से काम किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। सड़कों का निर्माण, बिजली-पानी की व्यवस्था, और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य उनकी प्राथमिकताओं में रहे हैं। अब फिर से तेजपाल तंवर को मौका दिया जाए, ताकि क्षेत्र का विकास निरंतर चलता रहे। जनता से बातचीत के दौरान, धर्मेन्द्र तंवर ने बादशाहपुर भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर को भी भारी मतों से जीताने की अपील की और उनके द्वारा किए गए कार्यों की विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए बेहतर सुविधाओं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से राव नरबीर ने कई अहम कदम उठाए हैं। ग्रामीणों ने उनकी बातों से सहमति जताई और समर्थन का भरोसा दिलाया। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि राव नरबीर का फिर से बादशाहपुर विधायक बनना क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है।

Comments are closed.