[post-views]

क्षेत्र में राव नरबीर की लहर बादशाहपुर में भारी मतों से जीत की उम्मीद : प्रेम सिंह

5,593

गुरुग्राम, 26 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर राव नरबीर के समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में राव नरबीर के प्रमुख समर्थक प्रेम सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गाँव-गाँव में राव नरबीर के पक्ष में लहर चल रही है। उनका दावा है कि इस बार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता भारी मतों से राव नरबीर को विजयी बनाएगी। प्रेम सिंह ने कहा राव नरबीर ने पिछले कई वर्षों में अपने विकास कार्यों और जनहित के फैसलों से जनता का दिल जीत लिया है। गाँवों में उनका जनसमर्थन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, और हर जगह लोगों में उनके प्रति गहरी निष्ठा और विश्वास है। उन्होंने यह भी बताया कि राव नरबीर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका ज़मीनी स्तर पर लोगों से जुड़ाव और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

 बादशाहपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी माहौल गर्म हो रहा है। गाँवों के दौरे के दौरान प्रेम सिंह ने बताया कि राव नरबीर ने अपनी पिछली कार्यकाल में सड़कों, बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं, जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राव नरबीर की नीति सदैव पारदर्शिता और विकास पर केंद्रित रही है, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी और गरीबी कम हुई है। समर्थकों का मानना है कि इस बार के चुनाव में राव नरबीर को हर वर्ग का समर्थन मिलेगा, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, या व्यापारी। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं और सभाओं के दौरान जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया। प्रेम सिंह ने कहा कि राव नरबीर की जीत निश्चित है, और इस बार बादशाहपुर विधानसभा की जनता भारी मतों से उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी। राव नरबीर की लहर पूरे क्षेत्र में है, और यह चुनावी परिणाम में साफ नजर आएगी। इस बार के चुनाव में राव नरबीर की जीत को लेकर समर्थकों में उत्साह है, और सभी को विश्वास है कि उनकी सेवाओं और विकास कार्यों का उन्हें जनता से पूरा इनाम मिलेगा।

Comments are closed.