PBK NEWS | नई दिल्ली| गूगल ने अपनी नई बैकअप और सिंक एप लॉन्च कर दी है| इस एप की खासियत यह है की इसमें आप अपना पूरा का पूरा कंप्यूटर सिस्टम गूगल ड्राइव पर स्टोर कर सकते हैं| इसका लॉन्च 28 जून को किया जाना था, लेकिन इसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया था| बैकअप और सिंक आपको गूगल क्लाउड पर सुरक्षा के लिए फोटोज, वीडियोज और डाक्यूमेंट्स को समान फॉर्मेट में सेव करने का विकल्प देता है| इससे किसी तरह के वायरस अटैक आने पर या पीसी क्रैश आदि में डाटा लॉस पर भी आपका डाटा क्लाउड में सेव रहेगा| यह फीचर मैक और पीसी दोनों के लिए उपलब्ध है| यह फीचर आपकी पुरानी गूगल ड्राइव को रिप्लेस कर देगा|
इसमें भी है सीमा
लेकिन इसमें भी एक सीमा है| गूगल ड्राइव सिर्फ 15GB तक की ही आपकी फाइल्स को फ्री में सेव कर के रखेगा| जरुरत पड़ने पर अत्यधिक स्पेस के लिए यूजर को पे करना होगा| यह नई सर्विस आपको यहाँ मिल जाएगी| तो अपलोड करें और अपना डाटा सुरक्षित रखें|
गूगल ड्राइव से शेयर करें हैवी फाइल्स
इसके साथ ही इस पोस्ट में हम आपको यह बता रहे हैं की गूगल ड्राइव के जरिये किस तरह आप हैवी फाइल्स शेयर भी कर सकते हैं| अभी तक आप जीमेल पर अधिकतम 25 MB तक ही फाइल भेज सकते थे। जबकि अब आप अपने मेल के जरिये 10 GB तक की फाइल सेंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ड्राइव की मदद लेनी होगी। जिसके जरिये आप बिना किसी परेशानी के फाइल्स भेज सकते हैं।
क्या है गूगल ड्राइव?
गूगल ड्राइव, गूगल की ओर से दी जाने वाली फ्री सेवा है| यह आपको ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर फाइल्स स्टोर करने की सुविधा देता है। आप इन फाइल्स को कहीं भी शेयर कर सकते हैं या सेव कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ड्राइव और भी कई यूजफुल फीचर्स हैं, जैसे कि डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट आदि। इनके जरिए आप हैवी फाइल्स को आसानी से भेज सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें।
2. अब अपने अकाउंट के बायीं ओर दिए गए कंपोज पर क्लिक करें। जहां नए मेल के लिए एक बॉक्स ओपन होगा।
3. अब आपको कंपोज मेल में नीचे कई सारे आईकॉन दिखेंगे जिनमें से एक गूगल ड्राइव का ऑप्शन भी दिखेगा। अब गूगल ड्राइव के आईकॉन पर क्लिक करें।
4. गूगल ड्राइव पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल ड्राइव की विंडो ओपेन होगी। वहां पर आप पहले से अपलोड की गई सभी फाइलें देख सकते हैं।
5. इनमें से उस फाइल को सिलेक्ट कर लें जिसे आपको जीमेल पर सेंड करना है।
6. अब नीचे दिए गए इंसर्ट एज ड्राइव लिंक और अटैचमेंट में से आपको अटैचमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
7. इसके बाद इनसर्ट बटन पर क्लिक करते ही आपकी सिलेक्ट की गई गूगल ड्राइव की फाइल अटैचमेंट के रूप में मेल करने के लिए तैयार है। अब आप किसी को भी आसानी से ईमेल के जरिये हैवी फाइल को भेज सकते हैं।
Comments are closed.