[post-views]

अरावली पर ध्यान दे सरकार, प्राकृतिक को नष्ट होने से बचाए : राव गजराज

49

बादशाहपुर, 2 अप्रैल (ब्यूरो) : समाजिक संस्था स्वराज समिति के प्रधान एव इलाके के समाजसेवी राव गजराज सिंह ने बताया कि तरक्की के चक्कर में अरावली क्षेत्र को भारी नुक्सान पहुंचाया जा रहा है जबकि करीब एक हजार एकड़ जमीन पर बनाई जाने वाली ग्लोबल सिटी की जमीन इसी अरावली क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां पर वन्य जीवों की मोजुदगी भी दर्ज की जा चुकी है
आपको बतादे कि मामला दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर बनाये जाने वाली जमीन को लेकर है जिसे ग्लोबल सिटी भी कहा जाता है प्रधान राव गजराज सिंह ने बताया कि जिस भूमि पर कोरिडोर को निर्माण किया जाना है उसे विभाग ने अनापति प्रमाण पत्र दिया है कि नही ! इस भूमि पर कोई भी तालाब आदि है कि नही उक्त भूमि पर वन्य जीव रहते है या नही पंजाब लेंड प्रिजर्ववेसन एक्ट और अरावली नोटिफिकेशन उक्त भूमि पर लागू होता है कि नही इन सभी सवालों के जवाब सरकारी अधिकारीयों द्वारा दिए जाने चाहिए जो कि अभी तक नही दिए गये है राव गजराज सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार तुरंत इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करे व अरावली को किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाया जाए

Comments are closed.