बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता साहब राम उर्फ लीलू सरपंच ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश का समुचित विकास करने के साथ प्राकृतिक संपदा को भी संरक्षित करने का बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयास से जहां गुरुग्राम का विकास हो रहा है, वही प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए भी सरकार अच्छी पहल कर रही है। साहब राम ने कहा कि अरावली पहाड़ी की गोद में बसे गांव सकतपुर, गैरतपुर बास एवं शिकोहपुर की एक हजार एकड़ जमीन पर सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का कार्य कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयास से शुरु हो चुका है। इसके लिए पौधारोपण अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार ने सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का निर्णय लिया है। सिटी फॉरेस्ट में पौधारोपण करने सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी होंगी ताकि लोग यहां भ्रमण के लिए आ सकें। लीलू ने कहा कि भाजपा सरकार पर्यावरण संरक्षण संरक्षण और जल संरक्षण को लेकर जो बेहतर कदम उठा रही है ऐसा पिछली सरकारों ने नहीं किया। अरावली का संरक्षण करने की बजाए वहां पेड़ों की कटाई और खनन को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज बहुत बड़ी चुनौती है और इसके लिए सबका प्रयास जरुरी है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अधिकाधिक योगदान देना हम सबका नैतिक धर्म है। ऐसा करके ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
फोटो: साहब राम उर्फ लीलू
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.