[post-views]

वर्धन भारी मतों से होंगे विजयी, क्षेत्र में बदलाव की तस्वीर कर रहे पेश : शौचंद सरपंच

5,370

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के समर्थन में शौचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव भारी मतों से चुनाव जीतेंगे और उनकी जीत क्षेत्र में एक नए बदलाव की शुरुआत करेगी। शौचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव ने अपने समाजसेवा के कार्यों और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से जनता का दिल जीत लिया है। वर्धन यादव का विधायक बनना बादशाहपुर क्षेत्र की जनता की बेहतरी और विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। शौचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव ने जमीनी स्तर पर काम करते हुए हर गांव और गली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने न केवल क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना है बल्कि उनके समाधान के लिए भी तत्परता से काम किया है। क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए वर्धन यादव का समर्थन और उनका सहयोग उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है। उनके समाजसेवा के कार्यों ने उन्हें चुनाव में भारी बढ़त दिलाई है, और जनता का अपार समर्थन उनके प्रति स्पष्ट दिख रहा है। शौचंद सरपंच ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वर्धन यादव का विधायक बनना बादशाहपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्धन की सोच और उनकी ऊर्जा क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देगी। उनकी जीत से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं और रोजगार के अवसरों में व्यापक सुधार होगा। जनता को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो उनके मुद्दों को गंभीरता से सुने और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए, और वर्धन यादव इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।

Comments are closed.