[post-views]

अरिजीत सिंह ने बेटे को लेकर बनाई फिल्म -सिंगर बोले-मेन कलाकार नहीं मिला तो बेटे को कास्ट करना पड़ा

43

मुंबई। आजकल गोवा में चल रहे भारत के 49 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के मंच पर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे अरिजीत फिल्म के बारे में बताते हैं, ‘मेरी फिल्म है जानकारी के बारे में, हम बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन जानकारी से दूर होते जा रहे हैं।’ वैसे अरिजीत की बातों से बिलकुल भी यह साफ नहीं हुआ कि फिल्म की कहानी क्या है। वह बड़ी गोल-मटोल बातें करते हैं। उनके पास किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं होता। जवाब ऐसा देते हैं, जो साफ तौर पर समझ से परे होता है। मालूम हो कि सिंगर अरिजीत सिंह ने एक फिल्म ‘सा’ बनाई है।

अपनी इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे को कास्ट किया है। बेटे की कास्टिंग के बारे में अरिजीत ने कहा, ‘फिल्म का मुख्य किरदार नहीं मिल रहा था तो एक दिन मेरे साथी सुदीप दादा ने कहा कि बेटे को कास्ट कर लो, मैं तैयार तो नहीं था, लेकिन मेन कलाकार नहीं मिलने के कारण मुझे अपने बेटे को कास्ट करना पड़ा। बेटा शॉट देने के बाद आकर रोता था, बार-बार कहता मुझे यह सब नहीं करना है।’ अरिजीत ने आगे बताया, ‘फिल्म अपने अंदर की जानकारी को जानने और समझने के बारे में है। इस फिल्म को मेरे साथ मेरी वाइफ ने लिखा है। हम दोनों बचपन के साथी हैं, बचपन से ही कलात्मक चीजों के बारे में सोचते थे कि कुछ किया जाए, मौका मिलते ही हमने यह फिल्म बनाई है।’ अरिजीत आगे बताते हैं, ‘फिल्म बनाने का प्रॉसेस दोस्तों के साथ शुरू हुआ, सभी दोस्त बड़े उत्साही थे, हमने शुरू में खूब बचकानी हरकत की, हमें समझ नहीं आ रहा था फिल्म कैसे बनेगी।

हम डेढ़ साल तक बिना कहानी के कुछ भी शूट करते थे, वह फिल्म तो नहीं बनी, लेकिन हमें यह समझ में आ गया कि बिना प्लानिंग और कहानी के फिल्म को नहीं बनाया जा सकता। लोगों से पूछ-पूछ कर सीखकर बड़ी मेहनत से फिल्म बनाई। फिल्म बनाने में कई साल लग गए।’ ‘फिल्म बनाने में बहुत धैर्य चाहिए। हम आज भी अपनी तैयार फिल्म से खुश नहीं है, लेकिन अब हमने ऐसे ही छोड़ दिया है। हमने फिल्म की रिलीज़ को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया है, हम यह फिल्म लोगों को दिखाएंगे और पूछेंगे, अगर किसी को यह फिल्म अच्छी लगी तो उनको दे देंगे रिलीज़ करने के लिए।’ अरिजीत अपनी फिल्म के स्टारकास्ट के बारे में कहते हैं, ‘फिल्म में बहुत सारे भारतीय संगीत के महारथी को शामिल किया है, जिनमें उस्ताद राशिद खान साहब और अनुष्का शंकर सहित तमाम लोग हैं, सबने खुश होकर फिल्म में काम किया है।’

Comments are closed.