[post-views]

अर्जुन नगर गुरुग्राम में हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला के संग भाजपा शक्ति केंद्र की पहली बैठक

179

आज रविवार दिनांक 10मार्च 2019 ,अर्जुन मंडल, गुरुग्राम के अर्जुन नगर A शक्ति केंद्र की बैठक महेश वशिष्ठ अध्यक्ष अर्जुन मण्डल की अध्यक्षता में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी ने प्रदेश की शक्ति केंद्र की पहली बैठक लेकर सहयोग निधि की शुरूआत की जिसमे जी एल शर्मा जी एक लाख रुपये का चेक प्रदेश अध्यक्ष जी को दिया कार्यकर्ताओं को आने वाले लोक सभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा कार्यकर्ताओं से पन्ना प्रमुख बनाने के बारे बताया बैठक में जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान जी, जी एल शर्मा चेयरमैन हरियाणा डेयरी जिला महामंत्री अनिल गंडास श्री मनोज शर्मा जी, गार्गी कक्कड जी श्री सुमेर सिंह तंवर जी, प्रभारी श्री अजीत यादव जी ,मंडल महामंत्री श्री सुदेश वर्मा जी, सोमदत्त वशिष्ठ पूर्व जिलाध्यक्ष श्री तिलक राज मल्होत्रा जी,तारावन्ति टुटेजा उपाध्यक्ष श्री सुनील वर्मा जी,प्रदेश कार्यकारिणी युवा मोर्चा के सदस्य श्री सुमित शर्मा जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजन दत्त महामंत्री विकास मल्होत्रा और बूथ समिति सदस्य मौजूद रहे

Comments are closed.