[post-views]

अर्जुन नगर में नवजन चेतना मंच की सभा में उमड़ा जनसेलाब

55
गुडगाँव (अजय) : गुरुग्राम के अर्जुन नगर में भी समस्याओं की भरमार है इसी कड़ी में गैर सरकारी संगठन नव चेतना मंच ने एक मुहिम के तहत लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सरकार के सामने ला रही है जिसे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
   गुरुग्राम जिला में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या का सुनने का बीड़ा ग़ैरसरकरी संगठन और समाज सेवियों ने उठाया हुआ है। ग्रामीण इलाकों में  ही नही बल्कि शहर के कुछ इलाकों में अभी अभी कुछ लोग ऐसे है जो सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहे है इसका मुख्य कारण अधिकारियो लच्चर कार्य प्रणाली है।भले ही सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं को ध्रातल पर उतारा गया हो लेकिन लेटलतीफ अधिकारियों का रवैया  लोगों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है।
 
 वशिष्ट कुमार गोयल संयोजक नवजन चेतना मंच ने सभा को सम्बोधित करते हए कहा कि अर्जुन नगर और उससे लगते हुए कालोनियों में तमाम समस्या बरकरार है। इसी बीच सीवर, पानी, बिजली, सुरक्षा जैसे मुद्दे अभी भी इस हाईटैक शहर की जनता के बीच व्याप्त है। पिछले कुछ सालों में जो वादे किए यह उससे में से कुछ पर काम करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक लोगों के हित मे कार्यों का अभाव है।
 
 वही इस जनसभा के बीच लोगों ने अपनी बातों को बखूबी मंच पर रखा उसी बीच लोगों के द्वारा किए हुए समाजिक कार्यों के लिए सम्मानित भी किया वही संगठन की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया गया है कि आने वाले दिनों में उनकी समस्याओ को सरकार के सामने रखा जाएगा और उन्हें उन वादो को याद दिलाया जाएगा जो लोगों से किए गए थे

Comments are closed.