बादशाहपुर, 14 जुलाई (अजय) : विधानसभा चुनावों की दस्तक के साथ नेताओं ने लोगों के बिच अपनी बेठ और बढाते हुए वोट बैंक पकाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से टिकट दावेदारी कर रहे वर्धन यादव का पिछले 1 माह से लगातार क्षेत्र में चुनावी दौरे जारी है। गतदिवस धनवापुर गांव में बुज़ुर्गों एवं युवा द्वारा वर्धन यादव का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। जिस पर वर्धन यादव ने बोलते हुए कहा कि गांव की सरदारी से मिले प्यार एवं आशीर्वाद का हमेशा आभारी रहूंगा।वर्धन का कहना है कि लोग वर्तमान शासन से परेशान और दुखी हो चुकी है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लाकर बदलाव लाना चाहती है। धनवापुर के लोगों ने वर्धन यादव के विचारों से प्रभावित होकर बोलते हुए कहा कि वर्धन के विचार क्षेत्र की खुशहाली और विकास कार्यो के लिए बड़े ही सकारात्मक शब्द है। जिस पर हम उनका साथ देते हुए इस बार चुनाव में जीत दिलाने का काम करेगें।
Comments are closed.