PBK NEWS | नई दिल्ली। हमले की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत टी-90 को तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है।
मौजूदा समय में यह टैंक एक लेजर निर्देशित INVAR मिसाइल सिस्टम से लैस है और सेना सूत्रों के मुताबिक, इसे एक थर्ड जेनरेशन गन लॉन्च्ड मिसाइल से रिप्लेस करने का फैसला किया गया है।
इस प्रोजेक्ट से संबंधित एक दस्तावेज के अनुसार, मौजूदा INVAR मिसाइल सिस्टम के डिजाइन का रेंज और डेप्थ ऑफ पेनट्रेशन (डीओपी) दोनों लिहाज से अधिकतम सीमा तक विस्तार किया जा चुका है। अब इसे उन्नत क्षमता वाली अगली पीढ़ी की मिसाइलों से अपग्रेड करने की जरूरत है।
टी-90 को लेकर सेना एक अलग प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। इसके लिए एक मॉड्यूलर इंजन इंस्टॉल करने की योजना है, ताकि अधिक ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र में इसकी हमले की क्षमता बढ़ाई जा सके।
Comments are closed.