[post-views]

सीवर ओवरफ्लो से झाड़सा हुआ बदहाल : अरूण

53

गुडग़ांव, 20 जुलाई (ब्यूरो) : नगर-निगम वार्ड 28 के सेक्टर 38 के आस-पास को क्षेत्र एवं झाड़सा गांव सहित विभिन्न जगह पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो हो चुके है। जिसके चलते आज सीवरों का पानी सेक्टर की पक्की रोड पर बह रहा है। जिससे रोड भी क्षतिग्रस्त होने शुरू हो गये है। उक्त विषय में निगम के आला अधिकारीयो को इन समस्यां से अवगत कराया जा चुका है। उक्त बातें झाड़सा निवासी अरूण ठाकरान ने बोलते हुऐ कही। उन्होनें कहा कि लिखित शिकायत के साथ-साथ कई बार निगम के अफसरों को समस्यां से अवगत कराया जा चूका है, लेकिन कोई भी अभी तक समाधान नही हो सका है।
अरूण ठाकरान ने बोलते हुऐ कहा कि निगम प्रशासन की बदहाली के चलते क्षेत्र पूरी तरह से नरक निगम बन चूका है। अफसरों को दर्जनों शिकायत देने के बाद भी किसी अफसर ने इस तरफ झांकने की कौशिश नही की है। जिसके चलते आज सेक्टर 38 के आस-पास लगती कॉलोनियों में जगह-जगह सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से उन गलियों में पानी भरने से सडक़े भी उखडऩे लगी है। अरूण ने बताया कि सेक्टर क्षेत्र में कोई भी सुविधा के नाम पर लोगों को सहूलियत नही दी जा रही है। यही नही सा$फ सफाई की बात तो दूर आज सीवर के ओवरफ्लो हो जाने से भी निगम के अफसरों की नींद नही टूटी है। आज अफसरों की लापरवाही के चलते ही सेक्टर क्षेत्र के लोगों को बदहाली से गुजरना पड़ रहा है। जिस पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। अरूण ने बताया कि जल्द निगम आयुक्त तथा सी.एम. विंडो पर इस सन्दर्भ में शिकायत लगा कर इस मामले कोई बड़े स्तर पर उठाने का कार्य किया जाएगा। लोगों ने आरोप लगाऐ कि वार्ड 28 के ग्रामीण एवं सेक्टर क्षेत्र की किसी भी समस्यां पर अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है।
फोटो : अरूण ठाकरान

Comments are closed.