हर वर्ष 31 मई को विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के नाम से मनाया जाने वाले इस दिन का एक विशेष महत्व है। गुड़गाँव स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 67 बादशाहपुर के छात्र छात्राओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन उपकरणों के माध्यम से पोस्टर तथा कविता के द्वारा संदेश दिया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू सेवन से होने वाले नुक्सान एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की ओर इशारा करना है। स्कूल की प्रधानाचार्य शशिबाला ने कहा कि अत्यधिक तम्बाकू सेवन से मुंह और फेफड़ों का कैंसर होने के चांसेस कई गुना बढ़ जाते हैं। इनमें फेफड़े के कैंसर से लेकर अस्थमा और हृदय से जुड़ी बीमारियां तक शामिल हैं। स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस दिन को मनाने के पीछे का ध्येय यही बताया कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहे। स्कूल के चेयरमेन अशोक यादव ने कहा कि वार्षिक रूप से आयोजित होने वाला यह अभियान तंबाकू के हानिकारक उपयोग और घटक प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाने तथा किसी भी रूप में तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित करने का एक अवसर है। तथा लोगों से निवेदन किया कि आइये इस अवसर पर हम संकल्प लें कि खुद भी नशा नही करेंगे और अन्य लोगो को भी नशा ना करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
[post-views]
Comments are closed.