[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गांधी जयंती

170

गांधी जयंती से ठीक एक दिन पहले बादशाहपुर क्षेत्र सेक्टर 67 में स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ध्वजारोहण के साथ वंदे मातरम का गायन भी हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं चेयरमैन तथा शिक्षकगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका चित्रा श्रीवास्तव तथा सुश्री मोनिका द्वारा पूरे जोश के साथ की गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कविता, समूह गान, नाटक तथा नृत्य की प्रस्तुति से सभी सरोबार हो गये। नाटक की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सभी बच्चे हर्ष उल्लास तथा उमंग से भरे थे। स्कूल की प्रधानाचार्या शशिबाला ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदाशॊ॔ पर चलने के लिए प्रेरित किया  तथा बच्चों को अहिंसा का महत्व बताया। कक्षा 11वी के छात्रों द्वारा गांधी के जीवन तथा उनके आंदोलन की घटनाओं को दर्शाया गया। इस प्रस्तुत ने सभी कोभाव- विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में माटी पुकारे तुझे देश बुलाए गीत पर कक्षा 11वी कक्षा की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। विधालय के चेयरमैन अशोक यादव ने भाषण में छात्रों से स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सांप्रदायिकता मुक्त भारत बनाने का प्रण लिया, ताकि हमारे देश की संप्रभुता बनी रहे और स्वस्थ एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो सके।

Comments are closed.