[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवल कार्यक्रम हुआ आयोजित

45

: गुरुग्राम के सेक्टर 67 स्थित अशोका इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में विंटर कार्निवल में फूड फेयर आयोजित किया गया। इस फूड फेयर में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक भोजन के स्टॉल लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन करने के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं ने हेल्दी फूड केयर में स्प्राउट ,चना चाट, सैंडविच , चाट, वेज सैंडविच जैसे व्यंजन स्वयं बनाएं और उनके स्टॉल भी लगाए। इसके अतिरिक्त गोल गप्पे, चाट पपड़ी, भेल पूरी और पांव भाजी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी बच्चों ने उठाया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक अशोक यादव द्वारा छात्र छात्राओं को एक एक पौधा प्रदान किया गया। इससे उन्हें घर में लगाने और उनका संरक्षण करने के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक भोजन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के फूड फेयर के आयोजन से बच्चों के  स्वास्थवर्धक भोजन ग्रहण करने के प्रति जागरूकता आने के साथ मिलजुल कर काम करने का भाईचारा भी कायम होता है। वहीं एक दूसरे के साथ सहयोग करते हुए कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। इसके अलावा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता पिता दोनों का काम करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे अपने आप कुछ बना कर अपना पेट भर सकते हैं। इससे जीवन में स्वावलंबिता आती है, उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ समय समय पर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जाता है।

Comments are closed.