[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में वैशाखी पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

96

बादशाहपुर, 14 अप्रैल (अजय) : शहर के स्कूलों में बैसाखी का कार्यक्रम आज बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अशोका इंटरनेशनल स्कूल में भी वैशाखी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों को बैसाखी के बारे में समझाया गया और इस शुभ अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शशि यादव ने स्कूल के छात्रों को बैसाखी की महत्वता के बारे में बताया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। 8वी कक्षा के बच्चों ने भागङा, 9वी के बच्चों ने गिद्धा डाला सातवीं और दूसरी क्लास के छोटे-छोटे बच्चों ने पंजाबी  डांस किया। आठवीं क्लास के बच्चों ने पंजाबी डांस किया और छटी कक्षा के बच्चों ने वैशाखी पर भाषण कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चों ने वैशाखी पर कविता सुनाई और अंत में बहुत ही अच्छा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में पतंगे लेकर बैसाखी रिलेटेड विभिन्न प्रतिभा दिखाने का कार्य किया गया। नर्सरी क्लास के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने रंग-बिरंगे नए नए कपड़े पहने और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ साथ स्कूल में फ्रूट डे सेलिब्रेशन हुआ। नर्सरी क्लास के बच्चों ने अलग-अलग तरह का फ्रूट घर से लेकर आए और उन्होंने मिलकर उस को आपस में शेयर किया। हर फल के बारे में टीचर ने बच्चों को समझाया कि फल खाना कितना जरूरी है। फल कितना लाभदायक है उसके महत्व को बताया गया। दसवीं कक्षा के बच्चों ने फलों से संबंधित अपनी अपनी छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

Comments are closed.