[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ विंटर कार्निवाल कार्यक्रम

3,621

 बादशाहपुर, 18 नवम्बर (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि यादव ने कहा कि बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और भविष्य में भी किया जाता रहेगा। कार्निवल का मुख्य आकर्षण छात्रों ने अलग-अलग तरह के स्टॉल्स लगाए। इस कार्निवाल में बच्चों के अभिभावकों ने भी तरह-2 के खेल खेले और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन अशोक यादव ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा के मंदिर के साथ-साथ उनके अंदर अन्य चीजों के विकास कराने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीजें सीखने को मिलती है उतनी कहीं अन्य नहीं मिल पाती है। ये उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं। कार्निवल में बच्चों ने अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों की स्टॉल्स लगाई जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन देखने को मिले तथा बच्चों ने उनका आनंद उठाया तथा अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खेलों का आनंद लिया। साथ ही साथ मेहंदी कॉर्नर और सेल्फी कॉर्नर भी रखा गया। बच्चों के द्वारा टैटू कॉर्नर भी रखा गया जिसमें उन्होंने बच्चों को टैटू लगाकर आकर्षित किया।

Comments are closed.