[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

5,549

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को प्रतिवर्ष भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम शिक्षक दिवस को टीचर्स डे भी कहते हैं। इस दिन छात्र अपने शिक्षकों से मिले ज्ञान के लिए आभार प्रकट करते हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 67 में स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में भी आज शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए कक्षा में बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के लिए कार्ड बनाकर तथा उपहार देकर आभार जताया तथा शिक्षक दिवस की बधाइयां दी। विद्यालय प्रधानाचार्य, कोर्डिनेटर और सभी शिक्षकों को उनके कार्यों व व्यवहार के अनुरूप टाइटल देकर सम्मानित किया। बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों को दिया गया यह सम्मान बहुत ही प्रशंसनीय था। विद्यालय प्रधानाचार्य शशि यादव ने सभी शिक्षकों को इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा योगदान होता है, जिस प्रकार एक पौधे की शाखाएं एक वृक्ष का आकार निर्धारित करती हैं। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक छात्रों के भविष्य को उज्जवल करता है। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने भी सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर राधा कृष्णन ने एक शिक्षक के रूप में निस्वार्थ भाव से अपने विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया, उसी प्रकार हमें भी अपने कर्तव्य को समझ कर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना है।

Comments are closed.