[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में हर घर ध्यान अभियान की हुई शुरुआत

298

बादशाहपुर, 6 दिसम्बर (अजय) : आजादी के 75 वर्ष 15 अगस्त 2023 को पूरे होंगे, तब तक पीएम मोदी द्वारा चलाया गया हर घर ध्यान अभियान अशोका इंटरनेशनल स्कूल में जारी रहेगा। इस अभियान में पंडित रविशंकर भी शामिल रहेंगे। उनके साथ मिलकर यह अभियान मंत्रालय ने चलाया है। मंत्रालय ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर यह योजना बनाई है। मंत्रालय ने इसे लेकर हर घर ध्यान नाम दिया है, जो आजादी के 75 साल पूरे होने तक यानी 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। संस्कृति मंत्रालय ने इस मुहिम में आर्ट ऑफ लिविंग और उसके संस्थापक श्री श्री रविशंकर को साथ लिया है, जो देश भर में इस अभियान को पूरी ताकत के साथ चलाएंगे। अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आज यह अभियान 1 घंटे का चला, इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित अध्यापक शिक्षक बच्चों को ध्यान कराने के लिए आए और इससे यह सत्र योग और ध्यान वैसे तो सदियों से भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। आर्ट ऑफ लिविंग के इन प्रशिक्षित अध्यापकों ने हमारे नेशनल स्कूल के अध्यापकों को भी ध्यान मेडिटेशन कराया। उन्होंने बहुत सारे गेम्स भी खेल और बच्चों को ध्यान मेडिटेशन के बारे में समझाया और उन्होंने बहुत कुछ बड़ी सरलता पूर्वक बच्चों को समझाया कि अभियान बच्चों को और अध्यापकों को बहुत पसंद आया। सरकार के इस अभियान में विभिन्न लोग शामिल हो रहे है। इस अभियान में आज जब यह मेडिटेशन कराया गया तो सभी अध्यापक के साथ-साथ प्रधानाचार्य ने भी इसमें भाग लिया और उन्होंने भी मैडिटेशन किया।

Comments are closed.