[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक महोत्सव

2,449

बादशाहपुर, 2 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद मां सरस्वती के पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। मुख्याध्यापिका ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। प्राचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो विस्मित हो देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। आठवीं नौवीं के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें यह बताया गया कि शिक्षा कितनी जरूरी है। आज के युग में बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। यहां तक कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने टीचरों की काफी अभिनंदन किया। इस दौरान स्कूल अध्यापकों को विभिन्न अवार्डों से नवाजा गया।

Comments are closed.