[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगता का हुआ आयोजन

49

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल कादरपुर रोड स्थित बादशाहपुर विद्यालय में आज नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से बाहरवी तक के विधार्थियों ने भाग लिया। जिसमे फ्रूट चाट, सेंडविच, भेलपुरी, नीबू पानी, मेंगो शेक, बनाना शेक, जलजीरा, मसाला लस्सी सहित विभिन्न चीजे बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया और बताया कि इस तरह का खाना सेहत और जेब दोनों के लिए ठीक है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बच्चो की सरहाना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगताओं से बच्चों में एक दुसरे के साथ मिलकर रहने की भावना का विकास होता है। इसके लिए अतिरिक्त बिना आग के खाने बनाने की कला से समय और इंधन दोनों की बचत होती है। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में माता पिता के पास समय कम होता है। ऐसे में अगर उनकी गेर हाजरी में कोई अतिथि आ जाए तो बच्चे कुछ बनाकर उनका सत्कार कर सकते है और अपना भी पेट भर सकते है इस पूरे कार्यक्रम में सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।

Comments are closed.