[post-views]

अशोका स्कूल में माँ सरस्वती की आराधना के साथ मनाई बसंत पंचमी

49

बादशाहपुर, 7 फरवरी (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 67 बादशाहपुर विद्यालय में शनिवार को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। इस अवसर को चिन्हित करने के लिए सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं पीले परिधान पहनकर विद्यालय में आए और माँ सरस्वती की आराधना की। इस अवसर पर विद्यालय में पूजा का आयोजन किया गया, ज्ञान की देवी की कृपा पाने के लिए सरस्वती पूजन के साथ उत्सव का आरंभ हुआ। श्लोकों के दिव्य गायन के बाद सरस्वती वंदना और भजनों का सभी ने धार्मिक उत्साह का साथ में आनंद लिया। विद्यार्थियों ने घर में रहकर सरस्वती माँ की पूजा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि बाला ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन को श्रीपंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन विद्या आरंभ या अक्षर अभ्यास के लिए शुभ माना जाता है। इसलिए आज के दिन माता पिता अपने बच्चों को माता सरस्वती के आशीर्वाद के साथ विद्या आरंभ करवातें हैं। यह त्यौहार हिंदू कैलेण्डर में पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसा बताया जाता है कि जिस दिन पंचमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच में व्याप्त रहता है। उस दिन को सरस्वती पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने सभी को बसंत पंचमी के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सरस्वती माँ से प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना में कहा कि आने वाला नया साल हम सभी के लिए सुख एवं समृद्धि से भरा हुआ हो। यह ऋतु जन जीवन में नवचेतना प्रवाहित करने वाली ऋतु है। इस ऋतु के साथ प्रकृति में भी अपने अंदर थोड़ा बदलाव आने लगता है और चारों तरफ पेड़ों पर नई पत्तियाँ और पौधों पर नए फूल आने लगते हैं। जिससे प्रकृति बहुत सुहावनी लगने लगती है। प्रकृति की गरिमा बनाए रखने के लिए विद्यालय में 250 नए पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त 250 पौधे आसपास के क्षेत्र में वितरित किए गए। इस महामारी के बाद हमारी शिक्षा पद्धति सुचारु रूप से चले यह हमारी कामना है।

Comments are closed.