[post-views]

अशोका स्कूल में अर्थ डे पर विशेष कार्यक्रम हुआ आयोजित

114

बादशाहपुर 22 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के कदरपुर रोड स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आज अर्थ डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बादशाहपुर की सड़कों और बाजारों में एक जन रैली का प्रदर्शन करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर पृथ्वी को पूरी तरह से स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में चित्रकला का आयोजन भी हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न बच्चों ने हिस्सा ले कर अपनी प्रतिभा को उकेरने का कार्य किया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने दर्शाया कि किस तरह हम पृथ्वी और पानी को बचा सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों की कम से कम कटाई हो और सबसे ज्यादा लगाए जाएं। वृक्षों की पहले हमें इस बात को लेकर जागरूक रहना चाहिए कि जितने वृक्ष हम विकास कार्य के लिए काटते हैं तो उससे ज्यादा लगाने पर ध्यान देना चाहिए। वही स्कूल के डायरेक्टर अशोक यादव ने बताया कि वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाने से ही हम धरती पर बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते हैं। अन्यथा एक समय ऐसा होगा कि धरती पर पीने योग्य पानी नहीं बचेगा और सांस लेने के लिए पेड़ नही होंगे।

Comments are closed.