[post-views]

आश्रम हरिमन्दिर पटौदी में नेत्र जांच कैंप का हुआ आयोजन

2,443

बादशाहपुर, 5 दिसम्बर (अजय) : आज मंगलवार को आश्रम हरि मन्दिर पटौदी मे निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट व सेन्टिस फ़ाउन्डेशन के सोजन्य से प्रोजेक्ट सेवा के अंतर्गत नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया, जहां 277 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ प्राप्त किया। कैंप में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नेत्र जांच करवाकर दवा करवाई, वही कैंप आयोजकों ने बताया कि अगला नेत्र जांच कैंप हरि मन्दिर अमरधाम फ़रूखनगर में 19 दिसम्बर मंगलवार को होगा। निरामया चैररिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया कि आज 277 लोगो ने नेत्र जांच कर विशेष लाभ उठाया। इस सेवा कार्य मे 63 चश्मे वितरित किये गये। वही 25 लोगो को मोतियाबिन्द आप्रेशन लेंस के लिए आहुजा नेत्र हास्पिटल रेफर किया गया। जहा उनका निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। उन लोगों को ट्रस्ट के वाहन से आहूज़ा नेत्र अस्पताल गुरुग्राम भेजा जाएगा। कैंप में नेत्र जांच के बाद 77 चश्मे बुक किये गये जोकि अगले नेत्र जांच कैंप 2 जनवरी 2024 मंगलवार को वितरित किये जाएगे। हरि मन्दिर के महाराज के आशीर्वाद से कैंप का सफल आयोजन हुआ। निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथ सीन्टिस फ़ाउन्डेशन से आए सभी लोगों का आभार जताया उनकी इस सेवा कार्य मे उनका सहयोग प्राप्त हुआ। अगला नेत्र जांच कार्य 2 जनवरी मंगलवार आश्रम हरि मन्दिर पटौदा में होगा।

Comments are closed.