[post-views]

आश्रम हरिमंदिर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

2,366

बादशाहपुर, 2 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम के निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट गुड़गांव द्वारा सेंटिस फाउंडेशन के सहयोग से आश्रम हरिमंदिर पटौदी गुड़गांव में मासिक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम का नेतृत्व डॉ. देवेन्द्र आहूजा ने किया। इस मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि कैंप में आये मोतियाबिंद सर्जरी के लिए पहचाने गए 14 रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा। मीनू शर्मा ने मरीजों मरीजों को जानकारी देते हुए ओपरेशन के बारे में जरूरी बातें बताई और मरीजों की आवश्यक जांच की जाएगी और सर्जरी की तारीख तय की जाएगी। यह सभी ऑपरेशन एईडीआई में डॉ. टी.एन. आहूजा की देखरेख और नियंत्रण में सर्जरी की जाएगी। इस कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाएँ एव चश्मे वितरित किये गये तो वही आंखों की जांचें सुबह साढ़े 10 बजे से 4 बजे तक की गई। कैंप में कुल 204 मरीजों की जांच की गई। जिसमे 25 मरीजों की पहचान मोतियाबिंद सर्जरी के लिए की गई। जिनमें से 14 मरीजों को दृष्टि रथ द्वारा आहूजा अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य ने अपनी सुविधानुसार स्वयं जाने का विकल्प चुना। कैंप में कुल 60 चश्मे निःशुल्क वितरित किये गये। अगला शिविर आश्रम हरिमंदिर पटौदी में 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed.