[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया पृथ्वी दिवस

51

बादशाहपुर 21 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के कादरपुर रोड स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में अर्थ डे पृथ्वी दिवस स्कूली छात्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पृथ्वी को पूरी तरह से स्वास्थ्य बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से संदेश देते हुए बताया कि हमें केवल पृथ्वी ही नहीं बल्कि बिजली और पानी को भी बचाना चाहिए विद्यालय के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने दर्शाया कि किस तरह हम पृथ्वी और पानी बचा सकते हैं विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने बच्चों से संकल्प करवाया कि वह अपने घर हर जन्मदिवस पर एक पौधा लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गणों के साथ मिलकर विद्यालय के प्रांगण में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी पौधे लगाए विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है इसकी स्थापना अमेरिकी सेंटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी अभी है 100 दो से अधिक देशों में प्रतिवर्ष मनाया जाता भारत में पृथ्वी दिवस को सभी स्कूलों व अन्य सरकारी स्थानों में धूमधाम से मनाया जाता है

Comments are closed.