[post-views]

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के साथ उच्च शिक्षा का भरोसा : अशोक यादव

99

गुडग़ांव, 14 मार्च (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड स्थित बादशाहपुर कस्बे में अशोका इंटरनेशल स्कूल में नये बच्चों के लिए दाखिला हेतु आवेदन लेना शुरू किया जा चूका है। उक्त विषय में स्कूल के डायरेक्टर अशोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का स्तर सुधारने तथा सब को शिक्षा का समान अधिकार दिलाने के लिए इस बार उन्होंने अपने स्कूल में बच्चों को नये दाखिल के लिए आवेदन लेना तो शुरू कर दिया है साथ ही बच्चों को स्कॉलरशिप भी देने की बातें कही है। अशोक यादव ने कहा कि बच्चों को बेहतर वातावरण के साथ उच्च शिक्षा देने के लिए स्कूल की नई बिल्डिंग में तमाम तरह की सुविधाओं के साथ इस बार बच्चों की क्लास लगाई जायेगी। जिसके दौरान बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ नये और बड़े खेल ग्राउंड के साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहिया अशोका इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कराई जायेगी। अशोक यादव ने बताया कि स्कूल बसों को अपग्रेड करते हुए बच्चों को नई तकनीकीकरण के साथ प्रोजेक्टर क्लास भी आरम्भ कराई जायेगी, ताकि बच्चों को आज के जमाने के हिसाब से पढ़ाई कराई जा सके। बदलते दौर में बच्चों को उच्च शिक्षा देना भी एक बड़ी जिम्मेदारी स्कूल प्रबन्धक पर आ चुकी है। जिसको धयान में रखते हुए अशोका स्कूल के डायरेक्टर अशोक यादव ने इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने की दिशा में उचित कदम उठाते हुए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं स्कूल में शूरू की है, जिसके परिणाम जमीनी स्तर पर भी देखे जा रहे है।

Comments are closed.