[post-views]

बादशाहपुर अशोका इंटरनेशनल स्कुल के सामने सीवरेज जाम, बदहाल हुई गलियाँ

55

बादशाहपुर, 27 मार्च (अजय) : नगर निगम वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे में इन दिनों सीवरेज समस्यां से लोग बुरी तरह जूझ रहे है जिसके चलते आज बादशाहपुर कादरपुर रोड अशोका इंटरनेशनल स्कुल के सामने गलियों में सीवरेज ब्लॉक होने से करोड़ों रूपये से बनी हुई टाइल लगी गलियाँ पूरी तरह से जलमग्न होकर गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है जिसकी सुध लेने के लिए निगम अधिकारी कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है  अशोक यादव के अनुसार दर्जनों बार निगम अधिकारीयों को समस्यां से अवगत कराया गया लेकिन अफसरों के कान पर जूं तक नही रंगती गौरतलब है कि महज एक माह पहले ही इसी गली में अशोका इंटरनेशनल स्कुल का उद्घाटन करने प्रदेश के केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पहुंचे थे जिनके आगमन से पहले निगम अफसरों द्वारा गली व् आस-पास के क्षेत्र में पूरी तरह से साफ़ सफाई कराने से लेकर सीवरेज को पूरी तरह से सफाई कराई थी लेकिन महज एक दिन बाद से आज सीवरेज पूरी तरह से बंद पड़े है जिसकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी तैयार नहीं है स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम अधिकारी भी लीपापोती के लिए मंत्री को खुश करने के लिए केवल उसी जगह पर कार्य करते है जहाँ मंत्री राव नरबीर का दौरा होता है दौरे के बाद उन जगहों पर समस्यां फिर से विकराल रूप धारण कर लेती है जिसकी सुध लेने कोई अधिकारी नही पहुँचता

Comments are closed.