[post-views]

विधानसभा चुनाव के बाद निगम विकास कार्यो में आई गिरावट : राव वीरेंद्र

58

PBK News, 16 जुलाई (अजय) : प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से निगम के विकास कार्यो में भारी गिरावट आई है निगम द्वारा लगातार बार बार अपनी पॉलिसी में बदलाव करने से विकास कार्य कराने में खुद निगम असहाय महसूस कर रहा है वर्तमान में ठेकेदार तथा अन्य एजेंसी निगम की गलत पॉलिसीज के चलते कार्य करने के लिए आगे नही आ रही है विकास कार्य अधूरे पड़े हुए है जिसके चलते लोगों को परेशानियां आ रही है उक्त बातें बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके राव वीरेंद्र ने बोलते हुए कही राव वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गुड़गांव नगर निगम के सभी वार्ड में विकास कार्य तेज गति से चल रहा था यही नही कांग्रेस कार्यकाल में बादशाहपुर के लिए की गिया डी.पी.आर. कार्य भी कई महीनो से बंद पड़े हुए है जिसकी वजह से लोगों को मुलभुत सुविधाओं को लेकर भारी परेशानियां आ रही है राव वीरेंद्र ने कहा कि सरकार को निगम के अधूरे विकास कार्यो पर ध्यान देना चाहिए अपने चुनावी मुद्दे को नही भूलना चाहिए चुनाव में किये गये वायदों को ध्यान में रखते हुए गुड़गांव के विकास कार्यो पर ध्यान देते हुए अधूरे विकास कार्यो को तेजी से कराए वही नये विकास कार्यो को स्वकृति प्रदान करें ताकि लोगों को परेशानियां न हो सके

Comments are closed.