[post-views]

विधानसभा चुनाव की दस्तक, उम्मीदवारों के चेहरे पर शुरू हुई चर्चा !

52

बादशाहपुर, 26 मई (अजय) : लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव का बाजार चर्चाओं के दौर में गर्म होना शुरू हो चूका है। लोगों का तर्क है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने मोदी के चेहरे पर वोट करते हुए अपना मतदान किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नही होने वाला है। विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच रहने वाले चेहरे तथा उनका समाजिक आचरण व पिछले 5 साल के दौरान हुए विकास कार्यो को देखते हुए जनता इस बार अपना अगला विधायक चुनने का कार्य करेगी । जनता अपने मन ही मन वर्तमान सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करकर बेठी है। आने वाले चुनाव में यह जनता फेसला करेगी कि उन्हें वर्तमान सरकार के कार्यो से संतुष्टि है या फिर वह विकल्प चुनकर अपना फेसला सुनाएगी। इन दिनों बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक चुनाव लड़ने वाले चेहरों की चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है। लोगों में चर्चा है कि इस बार भाजपा पार्टी से वर्तमान विधायक एवं मंत्री राव नरबीर के अलावा अन्य भाजपाई भी टिकट की दावेदारी ठोक रहे है। लोगों में चर्चा है कि इस बार भाजपा से राव नरबीर के अलावा पूर्व मेयर विमल यादव, पूर्व सरपंच अनिल यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंशराज यादव, कमल यादव, मनीष गाडौली सहित कई अन्य नेता भाजपा टिकट की दावेदारी की दौड़ में है । वही कांग्रेस पार्टी से राव धर्मपाल, बेगराज यादव, वर्धन यादव, राजेश यादव तथा आम आदमी पार्टी से बीरू सरपंच सहित विभिन्न लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक रहे है।

Comments are closed.