[post-views]

विधानसभा चुनावों से पहले बनकर तैयार होगा एलिवेटेड रोड

68

गुड़गांव (अजय) : बादशाहपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बना कर तैयार कर दिया जाएगा जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उक्त बातें भाजपा नेता युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री अजय सैनी ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड हाईवे के बनने के बाद राजीव चौक से बादशाहपुर तक आने में यात्रियों को केवल 8 से 10 मिनट का समय लगेगा और सोहना जाने के लिए मात्र 18 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसके बनने के बाद नेताजी सुभाष चौक तथा बादशाहपुर गांव के ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और इस हाईवे पर यातायात आवागमन सुगम होगा।

Comments are closed.