[post-views]

विधानसभा का घेराव के दौरान गिरफ्तारी देते हुए धीरज व अन्य

5,345

गुरुग्राम, 9 अगस्त (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी युवा विंग ने आज चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करा जिसका नेतृत्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने द्वारा किया गया था। इस दौरान उन्होने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में चिराग योजना को वापस लो, जिसके तहत गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को 500 रुपए फ़ीस के देने होगें, बच्चा सरकारी स्कूल की अपेक्षा प्राइवेट में पढ़ाई करेगा तो हरियाणा सरकार उस प्राइवेट स्कूल को 1100 देगी। इससे यह साबित होता है कि हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है और प्राइवेट स्कूलों को प्रोत्साहन देना चाहती है।

आम आदमी की दूसरी मांग बेरोजगारी की है हरियाणा में भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है, जबकि मोदी सरकार ने कहा था हर साल 2 करोड रोजगार देंगे। जबकि पता चला है कि पिछले 8 साल में 22 करोड़ आवेदन आए हैं और केवल 7 लाख नौकरियां मिली है। इससे यह साबित होता है कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार रोजगार देने में विफल रही। युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुडा ने बताया अगर सरकार जल्दी इन  मांगों पर काम नहीं करेगी तो इस मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाया जाएगा। इस मौके पर गौरव टॉक, दीपक कटारिया, कपिल यादव,  राहुल बैसला, सोनू सिसोदिया, हितेश पलटा ज्योति अहलावत, मोना, मोनू शर्मा, जसविंदर राणा साहिल संदीप और सैकड़ों युवा साथियों ने गिरफ्तारी दी।

Comments are closed.