Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
बादशाहपुर, 19 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे नए सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और द्वारका एक्सप्रेस-वे के किनारे विकसित हो रहे सेक्टरों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों को शाम होते ही अपने घरों में कैद होना पड़ता है। वहीं आए दिन चोरी-छिनैती की वारदातें भी पेश आ रही हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता के संपर्क स्थापित कर रहे राकेश दौलताबाद ने कहा कि संपर्क के दौरान लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टरों में प्रस्तावित नए थाना भवनों का निर्माण लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। जहां पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं, वहां पुलिस कर्मियों की कमी है। इसके कारण हौसला बुलंद बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि सेक्टरों में करोड़ों रुपए खर्च करके फ्लैट लेने वाले लेने वाले नागरिक जहां बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहे हैं। वहीं असुरक्षा का डर उन्हें सता रहा है। नागरिकों द्वारा शासन, प्रशासन और पुलिस विभाग से इसकी शिकायत भी की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम के नागरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। नगर निगम द्वारा जिन सेक्टरों को अपने अधीन करने का प्रस्ताव किया गया है उनके अधिग्रहण को लेकर भी घोर लापरवाही का परिचय दिया जा रहा है। राकेश दौलताबाद ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर आप सभी नागरिकों के आशीर्वाद से मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ तो सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सबसे पहला कदम उठाऊंगा। इसके साथ ही सेक्टरों में रहने वाले नागरिकों को बिल्डरों की मनमानी से मुक्ति दिलाने के लिए हमारा प्रयास पूरी तरह से जारी रहेगा।
फोटो: राकेश दौलताबाद
Comments are closed.