[post-views]

अटल जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

258

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को  सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फेसला गुरुग्राम भाजपा ने लिया है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में 25 दिसंबर गुरुग्राम जिले के सभी 15 मंडलों के 1234 बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इसी के निमित्त गुरुग्राम जिले के सभी निगम पार्षद, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अधिवक्ता गण, गुरुग्राम जिले के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ,प्रकल्प के पदाधिकारी, अपने अपने मंडल अनुसार बूथों पर कार्यक्रम करेंगे। वक्ता के तौर पर जिले से सभी 15 मंडलों में 150 कार्यकर्ता भी जाएंगे। यह सभी वक्ता केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराएंगे, ताकि आम जनमानस इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम भव्य हो, इसकी  तैयारियों के निमित्त जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आज जिला कार्यालय पर निगम पार्षदों व अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। जिसमें जिला महामंत्री महेश यादव कार्टरपुरी, कपिल दुआ, ब्रह्म यादव, राकेश यादव, पार्षद उदयवीर अंजना, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जिला सह-मीडिया जयवीर यादव सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.