भाजपा गुरुग्राम द्वारा पूर्व पीएम अटल का जन्मदिवस जगह-जगह सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसी को लेकर मानेसर नगर-निगम क्षेत्र नवादा में सतीश यादव पार्षद ने धूमधाम से सुशासन दिवस मनाया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए सतीश यादव ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे भारत की अर्थव्यवस्था की दिशा ही बदल गई थी। उन्होंने कहा था व्यक्ति को सशक्त बनाना देश को सशक्त बनाना है अटल की जनकल्याणकारी योजनाएं भारत की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी आर्थिक सुधारों को पेश किया और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए। भाजपा ने सुशासन दिवस के रुप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को भाजपा ने संगठनात्मक रूप से 19784 बूथों पर सुशासन दिवस के रुप में मनाया। सरकार की उपलब्धी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, शिक्षित पंचायत में स्थानीय निकाय बनाएं, बुजुर्गों की पेंशन सीधी खाते में, लाल डोरा मुक्त गांव, मेरा पानी- मेरी विरासत, सक्षम युवा योजना, विवादों का समाधान योजना, म्हारा गांव- जगमग गांव जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराया।
Comments are closed.