[post-views]

15 अगस्त को तिरंगा फहराकर फिर से हुंकार भरेगा सयुंक्त मोर्चा

4,460

बादशाहपुर, 11 अगस्त (अजय) : खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना 189 दिन भी जारी रहा। सयुंक्त मोर्चा ने कहा कि खेडकी दौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले 15 अगस्त को अपने देश का तिरंगा झंडा फहराकर फिर से हुंकार भरेगें। खेड़की दौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले यादव समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव समाज के लोग पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। यादव समाज की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने के बाद भी यादव समाज को अपने अधिकार को पाने के लिए धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को आमजन की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए

Comments are closed.