[post-views]

रामलीला में ताड़का वध देखने पहुंची बादशाहपुर दर्शकों की भारी भीड़

3,850

 बादशाहपुर, 16 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में चिनार गार्डन के पीछे आयोजित की जा रही शिव शंकर रामलीला के दुसरे दिन कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन दशरथ संवाद से लेकर ताड़का वध तक की गई, लीला के दुसरे दिन ताड़का  वध मंचन को देखने के लिए बादशाहपुर कस्बे की भारी भीड़ रामलीला स्थल पहुंची, जिससे कमेटी के सदस्यों का बड़ा होसला अफजाई हुआ। 34 वर्षो से आयोजित हो रही इस रामलीला के कलाकारों द्वारा अभिनय किरदार निभाने वाले कलाकारों के लिए दर्शकों ने तालियों की गड़गडगडाहट से अभिवादन किया जिससे समिति के सदस्यों में भी काफी जोश देखने को मिला। रामलीला में ताड़का वध देखर दर्शक भावविभोर हो गये, रामलीला में दिखाया गया कि उस युग में असुर किस प्रकार से ऋषि मुनियों के आश्रमों पर आतंक मचाते था, जिससे धरती पर ऋषि मुनियों के लिए जीना मुश्किल भरा हो गया था, तब श्रीराम ने धरती पर अवतार लेकर असुरों का वध कर धरती से पाप का अंत किया। आने वाले दिनों में रामलीला में भगवान श्रीराम की आगे की लीला बड़े ही सुंदर रूप में दर्शने का मंचन शिव शंकर रामलीला कलाकारों द्वारा किया जाएगा।

Comments are closed.