[post-views]

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 300 का आंकड़ा, अब आसान नहीं भारत की राह

48

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, पहली पारी में 300 रनों के आंकड़े को छू लिया। आस्ट्रेलियाई टीम पिछली छह पारियों में 300 रनों की सीमा को नहीं छू पाई थी। पर्थ में उसने इस नाकामी को धो डाला। इस, दौरान उन्होंने 243, 255, 221, 202, 145, 235 का स्कोर बनाया। बहरहाल, भारत के खिलाफ इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर तो बनाया ही साथ ही मेहमान टीम के लिए एक चुनौती भी खड़ी कर दी।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 का स्कोर बनाने के बाद अपने घर पर बहुत कम ही हारती है। पिछली बार सन 2008 में एमसीजी में पहली पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद वह हारे थे। इस लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए अब यह टेस्ट आसान नहीं रह गया है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया लगातार छह या उससे ज्यादा पारियों में पहली पारी में 300 का स्कोर 1983/84 – 1984/85 में बनाने नाकामयाब हुई थी। ये सारी 6 पारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थीं।
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 326 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 4, बुमराह, उमेश और विहारी ने 2-2 विकेट झटके। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरिस ने 70, फिंच ने 50, हेड ने 58, मार्श ने 45 और पेन ने 38 रन बनाए। दूसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में की। 277/6 से आगे खेलते हुए सातवें विकेट के लिए टिम पेन और पैट कमिंस ने 59 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार ले गए।

लग रहा था कि यह टीम इंडिया को नाकों चने चबवा देगी, तभी उमेश यादव ने कमिंस (19) को बोल्ड कर दिया और टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलवाई। इसके पहले कि ऑस्ट्रेलिया की पारी संभल पाती, अगले ही ओवर में बुमराह ने पेन (38) को बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट भी 320 के अंदर गिर गया। आखिरी दो विकेट ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर झटक डाले। उन्होंने स्टार्क और हेजलवुड दोनों को लगातार दो गेंदों पर पंत के हाथों कैच करवाया।

Comments are closed.