[post-views]

एवन मोटर्स ने लॉन्च की शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी ‘Trend E’, जानें कीमत और फीचर्स

65

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एवन मोटर्स इंडिया ने शुक्रवार को नया मॉडल ट्रेंड ई पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 56,900 रुपये से शुरू है. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने इस मॉडल के दो संस्करण पेश किये. एक बैटरी वाला संस्करण 56,900 रुपये का तथा दो बैटरी वाला संस्करण 81,269 रुपये का है. कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 1,100 रुपये में की जा सकती है और यह शुक्रवार से शुरू हो गयी है.

कंपनी ने कहा कि एक बैटरी वाले संस्करण की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है तथा यह एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर चल सकता है. दो बैटरी वाला संस्करण 110 किलोमीटर चल सकता है. बैटरी को दो से चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.