[post-views]

स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहे हैं राव नरबीर: राकेश यादव

47

बादशाहपुर 12 सितंबर (अजय): भाजपा नेता अशोक यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करते हुए राव नरबीर सिंह का समर्थन करने का निवेदन किया उन्होंने कहा कि राव नरबीर सिंह के प्रयास से जहां बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी विकास कार्य हुए हैं वहीं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने में सफल भूमिका निभाए हैं प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां अनेकों पुरानी सीवर लाइनों की मरम्मत कराने का काम किया है वहीं करोड़ों की लागत से नई सीवर लाइनें डलवाई गई है इसके अलावा उन्होंने पूरे शहर में सीवर व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया है इससे जहां गुरुग्राम में सीवर सिस्टम मजबूत हुआ है वहीं लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिल रही है राव नरबीर सिंह के इन प्रयासों की बदौलत भाजपा और उनके प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है और नागरिक इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ पुनः भाजपा सरकार बनाने का आश्वासन दे रहे हैं राकेश यादव ने लोगों से निवेदन किया कि राव नरबीर सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं

Comments are closed.