[post-views]

निगम ने चलाया अवैध विज्ञापन के खिलाफ विशेष अभियान

51

बादशाहपुर, 8 मार्च (अजय) : नगर-निगम गुरुग्राम ने आज जोन 4 में रोड पर लगे अवैध युनिपोल तथा अन्य अवैध विज्ञापनों पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शहर को साफ़ करने का कार्य किया। इस दौरान अधिकारीयों की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची जहां उन्होंने रोड के साथ में लगे अवैध युनिपोल तथा खम्बो पर लटके सभी होडिंग हटाने का कार्य किया। जिसके बाद अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर अगली कार्यवाही करे हुए नोटिस थमाने का कार्य किया। अधिकारीयों ने साफ़ कर दिया कि जब तक हर अवैध विज्ञापन नहीं हटाया जाता तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा। निगम अधिकारीयों का कहना है कि रिकवरी नोटिस तैयार किया जा रहा है और उनके के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। शहर में अब किसी भी तरह के अवैध विज्ञापन बर्दास्त नही किये जायेगे।

Comments are closed.