[post-views]

अयोध्या राममन्दिर उद्घाटन से राम भक्ति में सराबोर हुआ गुरुग्राम शहर : अनिल यादव

1,107

बादशाहपुर, 22 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के सेक्टर 45 में रहने वाले लोगों ने आज राममन्दिर के उदघाटन के शुभ अवसर पर क्षेत्र में एकत्र होकर राममन्दिर के धार्मिक कार्यों का उत्साही स्वागत किया। इस मौके पर प्रशिद्ध समाज सेवी एवं भाजपा नेता बोधराज सीकरी एवं भाजपा नेता अनिल यादव एवं निगम पार्षद आरती यादव सहित सेकड़ों लोग एक समूह में शामिल हुए, लोगों ने प्रभु श्रीराम के नाम में भजन गाए और धर्मिक आराधना का आनंद लिया। अनिल यादव ने बताया कि इस खास मौके पर सेक्टर 45 के लोगों ने एक आत्मीय और धार्मिक माहौल में प्रभु राम की आराधना की, जिसमें वे उन्हें अपने साथीयों सहित राममन्दिर के उदघाटन के उत्साही अवसर की सुखद कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेक्टर 45 के विभिन्न निवासियों ने बताया कि यह सामूहिक आयोजन राममन्दिर के नए अद्भुत मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित हुआ है, जिसे वे सभी बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं। अनिल ने कहा कि कन्हेई गाँव सहित उनके वार्ड में विभिन्न जगहों पर रामभक्तों ने विशाल और भव्य कार्यक्रम आयोजित किये है, जिसे पूरा क्षेत्र में राममय हो गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों ने राममन्दिर के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण को दिखाया और धर्मिक समृद्धि की कामना की। मुख्य अतिथि भजन गाकर, प्रार्थना करके और स्थानीय वासियों के साथ मिलकर इस धार्मिक समारोह का आनंद लेते रहे। बोधराज सीकरी ने कहा कि सेक्टर 45 में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस समारोह ने उन्हें एक-दूसरे के साथ मिलकर धार्मिकता की भावना को बढ़ावा देने में मदद की है और इसमें उनका सहयोग हमेशा बना रहेगा।

Comments are closed.