[post-views]

अन्न जल के बिना जीवत बाबा जानी ने दिव्य देह का किया त्याग

113

सिद्ध योग मार्ग के एक माहन्तं आचार्य ने अपनी दिव्य देह का त्याग कर भगवती से हुए एकाकार विश्वख्यात बाबा जानी चुनरी बाला माताजी अम्बा जी शक्ति पीठ गुजरात स्थित गब्बर की पहाड़ी के निकट एक प्राचनितम शेषनाग रूपी गुफा में गत लगभग 20 वर्षो में साधनारत थे। अधिवक्ता अजय कांडा ने बताया कि बाबा जानी 8 वर्ष की आयु में अपना ग्रह त्याग कर दुर्गम स्थानों पर जपतप साधना किया करते थे। बिना अन्न जल ग्रहण किये अपनी 92 वर्ष तक अपनी दिव्य देह के साथ रहे। विश्व भर के डॉक्टरों द्वारा उनपर इस बात को लेकर बार बार परीक्षण भी किया और स्थापित भी किया कि विश्व मे डाकमात्र पवनहारी व स्वस्थ है। गत 25 मई को देर रात उनकी दिव्य देह को विधि पूर्वक समाधि उनके गब्बर स्थित आश्रम आश्रम में अम्बा जी गुजरात में दी गई जाएगी।

Comments are closed.