[post-views]

नृत्य नाटिका की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंची हेमा मालिनी

76

वाराणसी। प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री एवं मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वाराणसी पहुंच कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बताया मां गंगा पर आधारित नृत्य नाटिका की सफलता की कामना के साथ बाबा से आशीर्वाद लेने आईं हैं। मां गंगा पर आधारित इस विशेष नृत्य नाटिका की प्रतुति अगले माह जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान की जाएगी।

इस विशेष नृत्य नाटिका की प्रतुति पहली बार देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में की जाएगी। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और फिर नौका विहार किया। ‘ड्रीम गर्ल’ ने इससे पहले शनिवार रात कैंथी स्थित गंगा-गोमती संगम पर दो दिसवीय मार्कंडेय महादेव महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका ‘दुर्गा’ की प्रतुति दी थी।

Comments are closed.