[post-views]

बबल वजीराबाद के कार्यालय राव इंद्रजीत करेगें लोगों को सम्बोधित

45

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह आज वजीराबाद निवासी बबल उर्फ़ रामनिवास यादव के एसपीआर रोड बादशाहपुर समीप कार्यालय पर चुनावी दौरे के रूठ से होते पहुंचेगें। जहां बबल यादव द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। बबल यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह दोपहर ढाई बजे उनके कार्यालय पर पहुंचेगें। बबल ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह के आज जगह जगह काफी दौरे है। एसपीआर रोड स्थित कार्यालय पर आस-पास गांव के लोगों सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंचेगें। बबल ने बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के बबर शेर है जोकि हरियाणा की आवाज उठाने वाले तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद के भी उच्च दावेदार है। बबल ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह खुदे चुनाव जितने वाले नही बल्कि अन्य लोकसभा क्षेत्र में भी चुनाव जीताने में सक्षम है, जहां लोगों को सम्बोधित करते हुए वोट बैंक को डायवर्ट करने में अपनी अहम भूमिका निभाने में योग्य है।

Comments are closed.