गुरुग्राम (अजय) : तीर्थाटन और प्राचीन धार्मिक स्थलों की यात्रा भारतीय सनातन संस्कृति व सभ्यता के मूल में रहा है। यहां के लोगों के मन में धार्मिक केंद्रों पर जाने की पवित्र भावना हमेशा जाग्रत रहती है। विधायक उमेश अग्रवाल के संयोजन में वैष्णों देवी की यात्रा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गर्मी में स्कूल व अन्य शिक्षण केंद्रों के बंद होने के चलते इस शहरवासियों के लिए यात्रा महत्व बढ़ गया है। परिवारजनों को बच्चों की छुट्टी को लेकर कोई टेंशन नहीं है। ऐसे में माता वैष्णों देवी के दर्शन को लेकर कोई भी अपने मन के भाव को दबा नहीं पा रहा है। स्कूली बच्चों के लिए जहां यह यात्रा आउटिंग का एक बढ़िया मौका बन गया है वहीं, बड़ों के लिए माता वैष्णों देवी दर्शन व उनका आशीर्वाद लेने का एक अच्छा सुयोग के रूप में है। यही कारण है कि एक माह तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अबतक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और यह सिलसिला अभी जारी है।
माता वैष्णों देवी धार्मिक यात्रा के संबंध में विधायक उमेश अग्रवाल कहते हैं कि जन प्रतिनिधि होने के नाते जनभावनाओं के सम्मान के साथ ही सामूहिक तौर पर जाति-वर्ग, अमीर-गरीब के भेद को मिटाकर जनता को मौका उपलब्ध कराने को लेकर योजनाएं बनीं। उन्होंने कहा, प्रयागराज कुंभयात्रा स्मरणीय व बेहद खास रहा है और उसकी चर्चा आज भी लोगों के बीच बनी हुई है। गुरुग्राम की धर्मपरायण जनता के बीच से आई आवाज पर ग्रीष्मावकाश में सामूहिक रूप से एक माह तक चलने वाली वैष्णों देवी यात्रा का कार्यक्रम बना। हमारे कार्यकर्ता इस गुरुग्राम से लेकर कटरा तक इस धार्मिक यात्रा को भव्य, ऐतिहासिक व सफल बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं।
वैष्णों देवी यात्रा को लेकर खासकर महिलाओं व बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है और सबसे अधिक संख्या भी इन्हीं की है। महिलाएं बसों में ढोल-मंजीरा आदि के साथ भजन-कीर्तन कर यात्रा को भक्ति भाव के वातावरण से भर देतीं हैं। यात्रा को रवाना हुईं अर्जुननगर की सुरेखा टुटेजा, राहुल, बलदेवनगर की मुन्नी देवी, ज्योति पार्क की वंदना, नई बस्ती के कमलजीत, राजीवनगर की चांद कौर आदि ने बताया कि यह अच्छा सुयोग कि बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बड़े आराम से माता के दर्शन को मौका मिला है। इसके लिए सभी ने विधायक उमेश अग्रवाल का आभार जताया और कहा कि वे जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जनता के लिए भौतिक विकास के साथ ही आध्यात्मिक विकास का भी एक वातावरण तैयार कर रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.