[post-views]

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केरल जा सकती है एम्स टीम

80

नई दिल्ली । केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एम्स से डॉक्टरों की एक टीम जल्द रवाना हो सकती है। एम्स के रेजीडेंट डॉक्टरों ने केरल आपदा को देखते हुए वहां जाने की इच्छा जताई है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखे एक पत्र में ये मांग की।

वहां जाने के लिए डॉक्टरों ने आवश्यक दवाओं और सामान भी एकत्रित करना शुरू कर दिया है। एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. हरजीत भट्टी ने बताया कि केरल के हालात को देखते हुए एम्स से बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ वहां जाकर लोगों की मदद करना चाह रहे हैं।

इसलिए उन्होंने निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से मांग किया है कि एम्स का एक दल वहां भेजें। डॉ. भट्टी का मानें तो निदेशक ने उनके प्रस्ताव पर मौखिक सहमति जताई है। लेकिन इसके लिए मंत्रालय से भी इजाजत लेनी होगी। संभवत: निदेशक मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेज सकते हैं।

डॉ. भट्टी का कहना है कि केरल के हालात को देखते हुए उन्होंने वहां की जरूरतों की एक लिस्ट बनाकर उन्हें जुटाना शुरू कर दिया है। इसे लेकर हाल ही में हॉस्टल में मीटिंग की गई थी। जहां तय किया गया कि चिकित्सकीय दल के जाने से पहले वहां कुछ जरूरी सामान भेज दिया जाए।

Comments are closed.